खगडि़या, मई 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार राज्य फसल सहायता योजना (खरीफ 2023) के तहत 7329 किसानों के खाते में चार करोड़11 लाख 62 हजार 825 रुपए डीबीटी के माध्यम से शनिवार को भेजा गया। राज्य स्तर पर सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की। इधर डीसीओ सुदर्शन राम ने बताया कि खरीफ 2023 के लिए मुख्यमंत्री बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों किसानों ने अपना अपना ऑनलाईन आवेदन किया था। आवेदन किए जाने के बाद विभागीय स्तर पर इसका सत्यापन किया गया। सत्यापन किए जाने के बाद बीते वर्ष डीएलसीसी के बैठक के दौरान आवेदनों के सत्यापन के बाद विभाग को राज्य स्तर पर रिपोर्ट भेजा गया था। इसके बाद शनिवार को किसानों के खाते में राशि हस्तांतरित की गई। इधर डीसीओ ने बताया कि लगभग 84 सौ किसानों ने आव...