रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षण अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा रविवार को जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिले में कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 2,068 अभ्यर्थियों के पंजीकरण हुए थे। इनमें से 1,336 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 732 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सेक्टर अधिकारी और मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए आर्य कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाज़िलपुर महरोला रुद्रपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर, शिक्षा भारती सेकेंडरी स्कूल कुर्मांचल कॉलोनी खटीमा, श्री गुरुना...