नई दिल्ली, जनवरी 11 -- बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की मांग बढ़ी है। यूजर आजकल उन डिवाइसेज को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिनमें उन्हें पावरफुल बैटरी ऑफर की जा रही है। अगर आप भी एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं और आपका मेन फोकस बैटरी पर है, तो हम आपको दो बेस्ट ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। ये फोन iQOO और OnePlus के हैं। इन फोन में आपको 7300mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलाना ये फोन पावरफुल प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप भी ऑफर करने हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।iQOO Z10 5G कंपनी के इस फोन में आपको 7300mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 6.77 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस...