कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। साइबर सेल पुलिस के मार्गदर्शन और उड़ान संस्कारशाला के सहयोग से आयोजित साइबर वल्र्ड अवेयरनेस ऑनलाइन टेस्ट को शहर के विभिन्न विद्यालयों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है। कार्यक्रम के आयोजक गौरव त्रिपाठी अमर एडवोकेट ने बताया कि बढ़ते साइबर अपराधों से आमजन को जागरूक करने के लिए बच्चों को माध्यम बनाया जा रहा है। साइबर जागरूकता को ऑनलाइन अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय मानते हुए यह मिशन चलाया जा रहा है। अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं, जिसमें एक दर्जन से अधिक विद्यालय जुड़ चुके हैं। इनमें अवध एजुकेशन सेंटर, सिटी चिल्ड्रेन एकेडमी, दयाल पब्लिक स्कूल, गैलेक्सी पब्लिक स्कूल, किड्जी स्कूल, गोल्डन एकेडमी, आरएम पब्लिक स्कूल, सरस्वती मंदिर, सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट मारिया पब्लिक स्कूल, हीरालाल ...