नई दिल्ली, जून 6 -- शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बावजूद शुक्रवार को आजाद इंजीनियरिंग के शेयर धड़ाम हो गए हैं। हैदराबाद स्थित कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट से अधिक टूटकर 1561 रुपये पर पहुंच गए हैं। 730 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की वजह से कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट आई है। ब्लॉक डील में करीब 48 लाख शेयर या कंपनी की इक्विटी का 7 पर्सेंट का ट्रांजैक्शन हुआ है। यह ब्लॉक डील 1640 रुपये प्रति शेयर के औसत दाम पर हुई है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया था। कंपनी को हाल में मिला है 452 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्टआजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) ने इसी साल मई में जीई वर्नोवा पावर के साथ 6 साल का सप्लाई एग्रीमेंट किया है। यह एग्रीमेंट ग्लोबल पावर सेक्टर के लिए प्रिसिशन कंपोनेंट्स की मै...