रांची, सितम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। 730 करोड़ रुपए से अधिक के जीएसटी घोटाला मामले में जेल में बंद चार आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। पीएमएलए कोर्ट ने मामले में ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। ईडी ने जांच पूरी करते हुए जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया समेत चार के खिलाफ बीते 5 जुलाई को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट दाखिल होने के बाद उस पर सुनवाई हुई। सुनवाई के पश्चात अदालत ने आरोपियों पर लगे आरोप को प्रथम दृष्टया में सही पाते हुए संज्ञान लिया और आगे आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति दी। मामले में जेल में बंद विक्की भालोटिया, पश्चिम बंगाल के कारोबारी शिव कुमार देवड़ा, मोहित देवड़ा और अमित कुमार गुप्ता पर मुकदमा चलेगा। मामले में जल्द ही आरोपियों पर आरोप तय किया जाएगा। अदालत ने अ...