प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के ब्लॉकों और पंचायतों में विकास कार्य पर जिला पंचायत इस साल 73 करोड़ 98 लाख और 57 हजार रुपये खर्च करेगी। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसके बजट को मंजूरी दी गई। पंचायत अध्यक्ष ने सभी कार्यों को समय से कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे विकास कार्य का लाभ आम जनता को देंगे। जिला पंचायत सभागार में सोमवार को दोपहर 12 बजे बैठक हुई। इस दौरान सभी पंचायत सदस्य मौजूद रहे। अध्यक्ष के सामने लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की मांग रखी, जिस पर उन्होंने उचित कदम उठाने के लिए कहा। इस दौरान पांचवें राज्य वित्त से जिले में 303 संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए 35 करोड़, 43 लाख 60 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। 15वें व...