नवादा, अक्टूबर 30 -- नवादा। राजेश मंझवेकर 237-नवादा विधानसभा क्षेत्र का चुनावी परिदृश्य इस बार बेहद रोचक हो गया है। यहां चुनावी मैदान में कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सभी के भविष्य का निर्धारण 73568 युवा मतदाता करेंगे। हालांकि नवादा विधानसभा क्षेत्र में 189096 पुरुष और 174203 महिला तथा 02 थर्ड जेंडर मतदाताओं की भागीदारी होगी। इनमें 18 से 19 वर्ष के 5437 मतदाता तथा 20 से 29 वर्ष के 68131 मतदाता ही मुख्य रूप से प्रभावी और निर्णायक साबित होंगे। इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 2461 मतदाता, 3301 दिव्यांग मतदाता तथा 886 नौकरीशुदा मतदाता भी शामिल हैं। इनके अलावा जो शेष मतदाता हैं, वह चुनावी परिदृश्य को प्रभावित तो कर सकते हैं, लेकिन युवा मतदाताओं के हाथों में फिर भी कहीं न कहीं अगले विधायक को चुनने की कमान होगी। नवादा विधानसभा क्...