मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिटठूलाल निवासी 73 साल के एक बुजुर्ग ठगों का शिकार हो गया। रकम को दुगनी करने का लालच देकर बुजुर्ग से चार लाख की ठगी की। रूपये मांगने पर बुजुर्ग को जान से मारने की धमकी मिली तो पीडित पुलिस के पास पहुंचा। आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा तो उस पर गलत रिपोर्ट लगा दी गई। पीडित ने पुलिस प्रशासन से रूपये वापस दिलाएं जाने की मांग की है। पीडित अब्दुल गनी ने बताया कि पिछले दिनों एक बैंक की शाखा से चार लाख का लोन लिया था। लोन लेने के कुछ दिन बाद ही इस्लामाबाद भूड निवासी तीन युवक पहुंचे। युवकों ने बताया कि तुम्हारे लोन की नगदी दोगुना हो सकती है। एक दुबई की कंपनी रूपयों चार लाख की रकम पर चालीस हजार प्रतिमाह दे रही है। लालच के चलते ...