सोनभद्र, जुलाई 19 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम नधिरा जंगल के समीप से एक कार से 73 किलो गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो तस्कर अधंरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गांजा झासूगोडा ओडिशा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार के शाम को नधिरा के जंगल में एक एक्सयूवी कार खड़ी थी। कार के अंदर कुछ लोग बैठे थे। इतने में मुखबिर से सूचना दी गई कि नधिरा के जंगल में घघरी की तरफ जाने वाली संपर्क मार्ग पर एक कार खड़ी है। कार में गांजा होने की संभावना है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सूचना पर नधिरा के जंगल में पहुंचने पर एक कार खड़ी थी। पुलिस को देखते ही कार में बैठ लोग भागने लगे। इतने में दौड़ाया गया तो एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि जंगल का फायदा उठाकर दो लोग भागने म...