रांची, नवम्बर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के 7,258 स्कूलों के शिक्षकों ने अब तक फंडामेंटल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (एफएलएन) प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ऐसे स्कूलों के शिक्षकों को तीन दिनों का अंतिम समय दिया है। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षक तीन दिनों के भीतर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें, ऐसा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। इन स्कूलों के रजिस्ट्रेशन न होने के कारण संबंधित शिक्षक एफएलएन चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पा रहे हैं, जिससे वे अन्य स्कूलों के शिक्षकों की अपेक्षा पिछड़ रहे हैं। विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे संबंधित स्कूलों और उनके शिक्षकों को इसमें अनिवार्य रूप से पंजीकृत कराएं। शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित एफएलएन कार्यक्रम के लिए शिक्षकों को ऑनल...