रुडकी, फरवरी 8 -- अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी की वरिष्ठ स्कन्ध के बी प्रमाण पत्र प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया गया। जहां वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपर की ओर से बताया गया कि परीक्षा केंद्र पर लगभग 725 एनसीसी कैडेट्स ने प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग किया। परीक्षा का आयोजन कर्नल कुंदन शर्मा, सेना मेडल एवं कर्नल गौरव प्रसाद नौगाई के निर्देशन में सफलतापूर्वक किया गया। प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्रिल, मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, फील्ड क्राफ्ट- बैटल क्राफ्ट और करेंट अफेयर्स आदि विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कर्नल कुंदन शर्मा ने परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं का ऐसा संगठन है। जिसका उद्देश्य युवाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करना है।

हिं...