मैनपुरी, मई 10 -- दीवानी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 72179 वादों का निस्तारण किया गया। इन वादों के निस्तारण के जरिए 78011013 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। सुबह 10 बजे से ही लोक अदालत में वादों का निस्तारण कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर और माल्यार्पण करके लोक अदालत का शुभारंभ किया। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के काउंटरों पर जाकर वादों की स्थिति जानी। लोक अदालत में स्पेशल जज एससीएसटी एक्ट अच्छेलाल सरोज ने 4 अन्य वादों का निस्तारण कर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। स्पेशल जज ईसी एक्ट सतेंद्र नाथ त्रिपाठी ने 219 क्रिमिनल वादों का निस्तारण कर 12082 रुपये का जुर्माना लगाया। सीजेएम विमलेश सरोज ने 6681 क्रिमिनल वादों का निस्तारण कर 160700, एसीजे सीनियर ड...