प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहरी गरीबों को पक्के आवास मुहैया कराने की दिशा में पहल करते हुए रविवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास निर्माण कराने के लिए धनराशि भेजी। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अफीम कोठी सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों, अफसरों और लाभार्थियों ने देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन्दिरा गांधी लोकभवन लखनऊ से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी दो के तहत प्रदेशभर के निकायों से चिह्नित किए गए दो लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे दो हजार करोड़ की अनुदान राशि बटन दबाकर ट्रांसफर की। इसमें बेल्हा के 19 नगरीय निकायों से चयनित किए गए 7214 लाभार्थी भी शामिल रहे। इसका सजीव प्रसारण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी स्थि...