नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Honor GT Pro Launched: ऑनर ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर Honor GT Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन बड़ी बैटरी के साथ कई स्पेसिफिकेशन्स को पैक करता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल के तीन कैमरे हैं और 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार वेरिएंट में आता है और इसमें 16GB तक रैम है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7200mAh की बड़ी बैटरी है। कितनी है ऑनर के इस नए फोन की कीमत और फोन में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...Honor GT Pro में क्या खास नए फोन में 6.78-इंच 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4320 हर्ट्ज PWM डिमिंग, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2,700Hz टच सैंपलिंग रेट है। ऑनर नई ओएसिस आई प्रोटेक्शन तकनीक भी दे रहा...