नई दिल्ली, जनवरी 10 -- Vivo Y31d Launched: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Vivo Y31d को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7,200mAh बैटरी के साथ आता है और ट्रिपल IP रेटिंग के साथ आता है यानी यह फुल वॉटरप्रूफ है। फिलहाल कंपनी इस फोन को आधिकारिक तौर पर वियतनाम में लॉन्च किया है। यह स्नैपड्रैगन 6s जेन 2 चिपसेट से लैस है। कितनी है कीमत और क्या है इस फोन में खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...Vivo Y31d की खासियत नए Vivo Y31d में कर्व्ड किनारों वाला एक सीमलेस मोनोलिथिक डिजाइन, एक प्रीमियम मेटल कैमरा मॉड्यूल और एक मजबूत पॉलीमर बिल्ड है, जिसे SGS 5-स्टार ड्रॉप सर्टिफिकेशन, मिलिट्री-ग्रेड इम्पैक्ट रेजिस्टेंस और IP68, IP69, और IP69+ रेटिंग सहित मजबूत प्रोटेक्शन रेटिंग्स का सपोर्ट मिला है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और वीवो के सुपर बैटर...