नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Nubia का एक पावरफुल स्मार्टफोन जल्द बाजार में धूम मचाने आ रहा है। नूबिया उन ब्रांड्स में शामिल है जो नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इनमें रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज और नूबिया Z80 अल्ट्रा भी शामिल हैं। नूबिया के फ्लैगशिप लाइनअप की एक खासियत इसका नॉच-लेस डिजाइन है जो अंडर-डिस्प्ले कैमरा की वजह से पूरी तरह से फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा, दोनों ही अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।Nubia Z80 Ultra में मिलेगी इतनी बड़ी बैटरी एक हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड मैजिक 11 प्रो सीरीज इकलौता स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 फोन होगा जिसमें 8000mAh की बड़ी बैटरी होगी। अब, वीबो पर एक नए लीक से पता चला है कि नूबिया Z80 अल्ट्रा में 7200m...