पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैं जात नहीं जमात की राजनीति करती हूँ। समाज के सभी वर्गो से भावनात्मक रिश्ता है। ये धनुकी धार पुल बरैना यादव टोला निवासी अमर शहीद हेमनारायण गोप के स्मृति में समर्पित है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने बरैना यादव टोला एवं सिहुली यादव टोला के बीच धनुकीधार पर पुल निर्माण के कार्यारम्भ के अवसर पर कहा। मंत्री ने कहा कि यह भूमि अमर स्वतंत्रा सेनानी हेमनारायण गोप की भूमि है। हेमनारायण गोप भी मोगालिया पुरन्दाहा पूर्व बरैना यादव टोला के निवासी थे। आज उनके सपनों के तरह इस क्षेत्र को सजा सवार रही हूँ। चारों तरफ से सड़क,पुल पुलिया बनवाकर सम्पूर्ण पंचायत को विकसित कर उनके सपनों को साकार कर रही हूँ। यहीं मेरा अमर शहीद हेमनारायण गोप को मेरी ओर से सच्ची...