भागलपुर, जुलाई 1 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोमवार को समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में मतदान केंद्र युक्तिकरण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई। बैठक में डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों का सत्यापन कराया जा चुका है। 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र के लिए अलग मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। करीब 720 मतदान केंद्र इस लोकेशन में बनाए जाएंगे। 16 मतदान केंद्र को शिफ्ट करने की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नए मतदान केंद्र के संबंध में यदि कोई दावा आपत्ति किन्हीं को करनी है तो वे लिखित रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी को अपना प्रस्ताव उपलब्ध करा दें। ताकि समय से उसकी जांच करते हुए उस पर निर्णय लिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने 25 जून से चल रहे मतदात...