प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की टीमों ने बुधवार को शहर से लेकर गांव तक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 72 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं 300 से अधिक घरों में बिजली का बिल बकाया होने पर उनके घरों का कनेक्शन काट दिए गए और करीब 20 लाख रुपये बकाया वसूल किया। अधीक्षण अभियंता द्वितीय आशीष सिन्हा के नेतृत्व में एक्सईएन बमरौली राघवेंद्र प्रताप सिंह और एक्सईएन रुद्रेश पांडेय की टीम ने धूमनगंज, बमरौली और बेली गांव में चेकिंग के दौरान आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी ने मीटर के पास से केबल काटकर बाईपास किया था। वहीं अधीक्षण अभियंता भरत सिंह ने बताया कि चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अधीक्षण अभियंता गंगापार सौरभ गौतम ने बताया कि गंगापार में 40 घरों में बिजली चोरी पकड़ी...