मेरठ, जून 29 -- 72 साल के बुजुर्ग पिता को तीन बेटों ने पीटा और गला दबाकर उन्हें मारने का प्रयास किया। तीनों बेटों के खिलाफ बुजुर्ग ने वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं संरक्षण अधिनियम के तहत वाद दायर किया और अपना मकान खाली कराने का आदेश कराया था। इसी को लेकर 25 जून की रात बेटों ने उन पर हमला कर दिया। एसएसपी से शिकायत की गई। यह भी बताया उन्हें तीनों बेटों द्वारा पिछले कई वर्षों से परेशान किया जा रहा है और मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। ब्रह्मपुरी के गौतमनगर स्थित मकान में 72 वर्षीय बुजुर्ग, पत्नी के साथ रहते हैं। छोटा बेटा इसी मकान में साथ रहता है, दोनों बड़े बेटे भगवतपुरा स्थित दूसरे मकान में रह रहे हैं। बुजुर्ग शुक्रवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिले। उन्होंने बताया उन्हें तीनों बेटे परेशान करते हैं। दोनों बड़े बेटे खर्च भी नहीं...