देवरिया, जनवरी 4 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के विभिन्न विकास खण्डों में परिषदीय विद्यालयो में तैनात 72 शिक्षकों का 10 वर्ष कार्याकाल संतोष जनक पाए जाने पर चयन वेतनमान दिए जाने की बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने स्वीकृति प्रदान की है। जिन शिक्षकों को चयन वेतनमान दिए जाने की स्वीकृति मिली है उनमें भागलपुर विकास खण्ड के 11, भटनी के सात, सलेमपुर के 32, लार के 19, बनकटा के तीन अध्यापक शामिल हैं। यह स्वीकृति इस प्रतिबंध के साथ दी गई है कि किसी भी अनियमित्ता अथवा तथ्य छिपाए जाने का मामला प्रकाश में आने पर दिए गए चयन वेतनमान का लाभ निरस्त कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...