लखनऊ, नवम्बर 4 -- 72 लाभार्थियों को मिला अपना घर एलडीए ने पूरी की लॉटरी प्रक्रिया डालीबाग में माफिया की कोठी पर बना गरीबों का बसेरा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता माफिया मुख्तार अंसारी की डालीबाग स्थित बहुमंजिला कोठी को ध्वस्त करने के बाद उस पर बनाए गए फ्लैट मंगलवार को गरीबों को आवंटित हो गए। एलडीए ने इस सरकारी निष्क्रांत भूमि पर 72 फ्लैट बनवाए हैं, जिनकी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पारदर्शी तरीके से लॉटरी कराई गई। लॉटरी में चयनित आवंटियों को अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्वयं आवंटन पत्र सौंपेंगे। इन फ्लैटों की कीमत बाजार में लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि एलडीए ने इन्हें महज 10.70 लाख रुपये में उपलब्ध कराया है। गरीब और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए यह एक बड़ा अवसर साबित हुआ है। रिकॉर्ड समय में पूरी हुई लॉटरी एलडीए ने...