गोपालगंज, नवम्बर 25 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को कोयलादेवा बाजार के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को 72 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बसदेवापुर गोबरही गांव निवासी गोल्डेन यादव है। वह बाइक पर शराब की बड़ी खेप लेकर कोयलादेवा होते हुए मीरगंज की ओर जा रहा था। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आरोपी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में मेडिकल जांच करायी गयी। जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में गोपालगंज जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...