संभल, अगस्त 17 -- आजादी के अमृत पर्व के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए केनरा बैंक की केनरा विद्या ज्योति स्कीम के तहत 12 विद्यालयों के 72 मेधावी अनुसूचित जाति छात्राओं को आर्थिक सहयोग राशि दी गई। कुल 2 लाख 88 हजार रुपए की धनराशि छात्राओं के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गई। जिले की 12 केनरा बैंक शाखाओं की ओर से कुल 72 छात्राओं को प्रत्येक बैंक शाखा स्तर पर 24 हजार की धनराशि उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक मलय नीरव, एलडीएम ललित विजय राय तथा सभी शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...