नई दिल्ली, जून 12 -- Penny stock: एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान 10% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 0.79 रुपये पर पहुंच गया। इसका पिछला बंद प्राइस 0.72 रुपये था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, ENBEE ट्रेड एंड फाइनेंस ने लोन बांटने की एफिशिएंसी को बढ़ावा देने के लिए सनराइज फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के साथ रणनीतिक गठबंधन बनाने की घोषणा की।क्या है डिटेल Enbee ट्रेड के अनुसार, इस साझेदारी का उद्देश्य महाराष्ट्र और गुजरात में वित्तीय समावेशन को बढ़ाना और लोन प्रोसेसिंग को सुव्यवस्थित करना है। इस साझेदारी के ज़रिए, ENBEE सनराइज़ फिनसर्व के व्यापक उद्योग ज्ञान, मजबूत वितरण नेटवर्क और अत्याधुनिक ग्राहक अधिग्रहण कौशल का उपयोग करके अपनी ऋण प्रक्रियाओं को मज़बूत करेगा। साझेदारी का उद्देश्य वंचित और...