मुजफ्फर नगर, जून 28 -- मुजफ्फरनगर शहर में आने वाले दिनों में 72 निर्माण कार्यों पर करीब 23.89 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में 15 वीं वित्त आयोग से मिली धनराशि को निर्माण कार्य पर खर्च करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। खास बात यह है कि करोड़ों की धनराशि से शहर के सभी डिवाइडरों का मरम्मत कार्य, 15 क्रंक्रीट वाली सड़कें, 15 नाले का निर्माण और पांच नालों को ढ़कने का कार्य कराया जाएगा। शनिवार की दोपहर एक बजे डीएम कैंप कार्यालय में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में 15 वीं वित्त आयोग से मिली धनराशि से मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय सिंह, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल राणा, जल निगम के अधिशास...