बलरामपुर, जुलाई 11 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। गुरुवार शाम उतरौला के ग्राम अमया देवरिया में कर्बला के शहीदों की याद में हजरत वहबे कल्बी समेत कर्बला के 72 शहीदों के ताबूत दरगाह हज़रत अब्बास अलमदार से निकाल कर मौजूद अज़ादारों को ज़ियारत कराई गई। 72 ताबूत की ज़ियारत के लिए अज़ादारों की भारी भीड़ रही। ताबूत का सिलसिलेवार तार्रुफ मौलाना जमाल हैदर हल्लौरी ने कराया। बाद ज़ियारत मुकामी अंजुमन ने नौहाखानी व सीनाजनी की। 72 ताबूत की ज़ियारत से पूर्व दरगाह हज़रत अब्बास पर मोमीनीन अमया देवरिया के बैनर तले मौलाना ज़ायर अब्बास के ज़ेरे निगरानी में मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस को आजमगढ़ से आए हुए मौलाना मोहम्मद मेहंदी ने खिताब किया। मजलिस में आलम, मीसम, सदाकत, मोनिस रिज़वी, कामिल हाशमी आदि ने अपना कलाम पेश किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना मोहम्मद मे...