हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में देवभूमि विज्ञान समिति की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहल की गई है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने प्रतियोगी परीक्षा कौशल विकास श्रृंखला की शुरुआत की। शनिवार को पहली परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य ग्रामीण छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करना और उनकी तैयारी में सहयोग देना है। इस श्रृंखला की शुरुआत डॉ. पूनम मियान, डॉ. बिपिन चंद्र जोशी, डॉ. आरके सनवाल और डॉ. प्रदीप मंडल की ओर से की गई है। प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने इस पहल की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...