घाटशिला, जून 24 -- जादूगोड़ा ।बीते दिनों 72 घंटे की हुई बारिश में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के मुर्गाघुटू से डोमजूडी जानी वाली मुख्य सड़क किनारे एवं राखा माइन्स शराब दुकान के समीप भी एक बिजली के ढलाई पोल गिरने की स्तिथि में है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यह बिजली के पोल जहां दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है व कार्यों में भ्रष्टाचार की कहानी बया कर रही है। हालाकि सड़क किनारे कई पोल गिरने की कगार पर है जिससे की लोगो में डर का माहौल बना हुआ है । हालाकि इन मामलो को लेकर स्थानीय कई लोगो ने बिजली विभाग को सूचना दे दिया गया है जिसके चौबीस घंटे बीतने के बाद भी इन बिजली के खंबो को दुरुस्त करने को लेकर किसी तरह की पहल नही किया जा रहा है जिससे की लोगो में भारी नाराजगी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...