कानपुर, अक्टूबर 31 -- मौसम का मिजाज अरब सागर का अवदाब(डिप्रेशन) बदल रहा रास्ता पर अब कमजोर पड़ गया मेंथा चक्रवाती तूफान का भी अभी दिखा सकता है असर, छिटपुर बारिश के आसार 03 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ, इससे मैदानों में वर्षा संग बढ़ सकती है सर्दी 01 नवंबर यानि आज से दिन और रात का कोहरा होने के आसार बने 50 मिमि बारिश झांसी में, 54 वर्षों के इन दिवसों में इतनी बारिश नहीं हुई कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। अरब सागर में बना अवदाब (डिप्रेशन) भले ही कमजोर पड़ गया हो लेकिन अभी भी यह अपना रास्ता बदल रहा है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवाती तूफान मोंथा का असर बना हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के दक्षिण पूर्व क्षेत्र में शनिवार को भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कानपुर में पिछले 72 घंटों में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पोस्ट मानसून की यह बारिश अक्तूबर...