सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- जिले में अवैध रूप से संचालित जिम और स्विमिंग पूलों पर अब कार्रवाई तय है। जिला प्रशासन और खेल विभाग ने बिना पंजीकरण चल रहे जिम व पूलों पर सख्त रुख अपनाया है। अवैध रूप से चल रहे जिम एवं स्विमिंग पूल पर रोक लगाने के लिए तीन सदस्यीय विशेष कमेटी का गठन किया गया है। 72 घंटे बाद यानी तीन बाद कमेटी द्वारा अवैध संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है कि जिन जिम और स्विमिंग पूलों ने अब तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें तीन दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पंजीकरण डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में कराया जा सकता है। गौरतलब है कि जिले में ज्यादातर जिम एवं पूल नियमों के खिलाफ अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य ...