गिरडीह, जून 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर सहित पूरे जिले में पिछले तीन दिनों से लड़खड़ाई बिजली व्यवस्था पर सम्बंधित विभाग का कहना है कि बुधवार की संध्या चार बजे से आपूर्ति सामान्य हो गई है। अब भीषण गर्मी में भी शहर और गांवों को सुचारु बिजली मिलती रहेगी। हालांकि विभाग के इस दावे को लोग सिरे से नाकार रहे हैं। लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से शहर और गांवों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति रही है। अब भी इसी स्थिति में लोग दिन काट रहे हैं। कटौती इतनी बढ़ गई है कि पूरी रात बिजली रुला रही है। न तो दिन और न रात में ठीक से बिजली मिल पा रही है। गांव तो दूर शहर में भी बिजली नहीं रह रही है। भीषण गर्मी में लोगों का बिजली के बगैर दिन काटना मुश्किल हो रहा है। बिजली है भी तो किसी काम की नहीं लोगों का कहना है कि बुधवार को कटौती के बीच बिजली रही भी तो वह किस...