भागलपुर, नवम्बर 26 -- 72 घंटे से विक्रमशिला से सेतु पर भीषण जाम 72 घंटे से विक्रमशिला सेतु पर भीषण जाम लगा हुआ है। लेकिन इस मामले को लेकर यातायात विभाग की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। मंथर गति से गाड़ियों के आवागमन के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारण पिछले तीन दिनों से त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है। स्थानीय पुलिस की टीम जाम हटाने में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रही है। इसका नतीजा है कि जाम का काफिला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जाम के कारण कई एंबुलेंस, बारात और सवारी गाड़ी को गंतव्य तक पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। विक्रमशिला सेतु टीओपी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि लगन के कारण गाड़ियों का लोड सेतु पर बढ़ गया है। इस वजह से गाड़ियां मंथर गति से चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...