हाजीपुर, जुलाई 13 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता कोनहाराघाट पर दाह संस्कार में शामिल होने आया एक 18 वर्षीय युवक गंडक नदी में डूब गया था। उसकी 72 घंटे बाद भी बरामदगी नहीं किया जा सकी है। रविवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पहल पर डीएम वर्षा सिंह ने डूबे युवक के शव की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया। सुबह से शाम तक एनडीआरएफ की दो बोट और उस पर तैनात कर्मी युवक को खोजने में जुटे रहे। देर शाम तक शव का पता नहीं चल सका है। एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि पानी काफी बढ़ गया है। खोज जारी है। पिछले दो दिनों से एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुटी थी। कोनहाराघाट पर पिछले तीन दिनों से युवक के परिवार के लोग और ग्रामीण बैठे हैं। डूबे युवक के नहीं मिलने पर परिवार के लोग शोकाकुल दिखे। उधर, सांसद के प्रतिनिधि ने कोनहाराघाट पर जाकर शोकाकुल परिजन और ग्रामीणों से ...