अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। फीस वृद्धि और एएमयू छात्र संघ चुनाव की मांग को छात्रों का आमरण अनशन 72 घंटे बीत चुका है। छात्र अभी भी आमरण पर बैठे हैं। वहीं देर रात एक छात्र की तबीयत खराब होने पर मलखान सिंह जिला अस्पताल की टीम जांच को पहुंची। दूसरी ओर प्रशासन छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। एएमयू में फीस वृद्धि और एएमयू छात्र संघ की चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन 17 दिनों से जारी है। दूसरी तीन दिन से दो छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं। छात्रों का कहना कि मांगे पूरी होने तक आमरण अनशन जारी रहा। रविवार को भी छात्रों ने बाब ए सैयद गेट पर अनशन को संबोधित किया। छात्र लगातार अपनी मांगों को दोहरा रहे हैं। पर एएमयू इंतजामिया से एक भी अधिकारी छात्रों के धरने पर नहीं पहुंचा। आमरण अनशन पर बैठे छात्र क...