अलीगढ़, फरवरी 12 -- 72 घंटे में हो एएमयू छात्र पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी -छात्र नेताओं ने उठाई मांग, पुलिस-प्रशासन को भेजा पत्र अलीगढ़। एएमयू के नदीम तरीन हॉल में हिन्दू छात्र के साथ हुई जानलेवा घटना पर हिन्दूवादी छात्र नेता और भाजयुमो नेताओं ने 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई है। अमित गोस्वामी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि पिछले कुछ समय से एएमयू में धार्मिक रूप से अलगाववाद को बढ़ावा देते हुये राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने वाले आम हिन्दू छात्रों के साथ गंभीर मारपीट करने की घटनायें निरंतर बढ़ गयी हैं। पुलिस द्वारा हिन्दू छात्रों के साथ लगातार घटना करने वाले मुस्लिम छात्रों पर गिरफ़्तारी की धारा न बनने की बात कहकर टालमटोल करते हुए उन हमलावरों को नोटिस देकर या शांतिभंग की दिखावटी कार्यवाही करते हुए जेल ना भेजक...