औरैया, नवम्बर 7 -- यमुना नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक अधेड़ व्यक्ति के शव की तीन दिन तक शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में मृतक की पहचान के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद 72 घंटे बीत जाने पर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मंगलवार सुबह यमुना किनारे करीब 60 वर्षीय एक अज्ञात अधेड़ का शव पड़ा मिला था। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। आसपास के गांवों व थानों को भी सूचना भेजी गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में शिनाख्त हेतु सुरक्षित रखवा दिया गया था। पुलिस ने बताया कि 72 घंटे तक शिनाख्त न होने पर शुक्रवार को नियम के अनुसार शव का पोस्टमार्टम कराया गया। डाक्टरों ने शव का विसरा सुरक्षित किया है, ताकि र...