सहारनपुर, जुलाई 16 -- तीतरों क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पटरी से उतर गई है हालात यहां तक बिगड़ चुके हैं कि 72 घंटे में 33केवीए की विद्युत लाइन तीन बार ब्रेक डाउन में जा चुकी है। विद्युत लाइन के बार-बार ब्रेकडाउन में जाने के कारण क्षेत्र के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के बिजली घर से माधोपुर, सालियर, फतेहचंदपुर, भावसा, बेरखेड़ी हिंदू, आसफ़गढ़, पापड़ी, खानपुर, ठोला आदि सहित बीस गांवों तथा मजरों के लोगों को परेशानी का सामना पड रहा है। किसानों को धान रोपाई में परेशानी हो रही है। यहां तक कि क्षेत्र में पेयजल के लिए भी है हा हाकर मचा है। क्षेत्रवासी विद्युत आपूर्ति बंद होने की शिकायत उच्च अधिकारियों के पास भी कर चुके हैं लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। हालत यह है कि स्थानीय बिजली घर पर अधिशासी ...