गिरडीह, दिसम्बर 14 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष शंकर पासवान ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि धनवार थाना प्रभारी के खिलाफ धनवार मुखिया संघ के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में 72 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था। लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुखिया संघ राज्य कमेटी के द्वारा तय किया गया है कि हम लोग दो दिनों के अंदर झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं मंत्री और जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो झारखंड के मुखिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...