एटा, मार्च 9 -- तीन दिन बाद भी युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई। शव की पहचान न होने के बाद शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हाइवे पर सड़क किनारे घायलवस्था में पड़ा मिला था। मलावन पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। बता दें कि थाना मलावन के गांव हरचंदपुर के पास हाइवे किनारे युवक घायलवस्था में पड़ा मिला था। पैर में चोट लगी हुई थी। युवक को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। मेडिकल कॉलेज में चौथे तल पर युवक का उपचार चल रहा था। तीन दिन पहले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन दिन बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई, जिसके बाद मलावन पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक के पैर में चोट लगी हुई थी। युवक की उम्र करीब 50 साल के आस-पास बताई गई है। मलावन पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। पडोसी जि...