चतरा, अक्टूबर 4 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। 72 घंटे बाद भी सोनू शर्मा का कोई पता नहीं चल पाया। आज यानि शनिवार को तीसरे दिन भी सोनू शर्मा को ढूढ़ने गोताखोरों की दो टीम निकली, लेकिन देर संध्या तक सफलता हाथ नही लगी। इधर परिजनों द्वारा ड्रोन कैमरे से भी नदी किनारे सोनू को ढूढ़ने में लगे हंै, लेकिन काई अता पता नहीं चल पाया है। इधर सांसद कालीचरण सिंह के जिला प्रसासन को पत्र प्रेषित के बाद भी जिला प्रशासन ने एनडीआरफ की टीम को भेजने में असर्मथता जताई है। हालांकि इसका कारण जो भी हो । 72 घंटे से जिले के कोई भी पदाधिकारी इस घटना में घटना स्थल पर आकर सुध लेने की भी जहमत नहीं उठाई। इस कारण परिजन भी मायूस व निशब्द है। मालूम हो कि 2 अक्टूबर को इटखोरी गांव के ही 30 वर्षीय सोनू शर्मा बक्सा नहर के चैकडेम से पार करने के दौरान गिर कर नहर के नाले में चला गया था। इस ...