अररिया, मार्च 2 -- अररिया-बथनाहा एबीसी नहर मार्ग पर हुई थी एक लाख सात हजार की लूट आधा दर्जन बदमाशों हथियार का भय दिखा कर लूट की घटना को दिया था अंजाम अररिया, निज संवाददाता अररिया आरएस थाना क्षेत्र के अररिया-बथनाहा एबीसी नहर मार्ग पर हड़ियाबाड़ा समीप बुधवार की सरे शाम समग्र गव्य विकास योजना के संवेदक से हुई लूट के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब तक लूट में शामिल अपराधियों का पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस की संध्या व रात्रि गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं। क्षेत्र में हुई इस तरह की घटना को अपराधियों का बढ़ते मनोबल का परिचायक बताया जा रहा है। घटना के बाद से व्यवसायी वर्ग से लेकर आम आदमी तक दहशत का माहौल है। सभी का यही मानना है कि अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दी है।गौरतलब है कि बीते बुधवार की शाम हड़ियाबाड़ा नहर...