आरा, अक्टूबर 9 -- पीरो। गुरुवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद पीरो गांव स्थित तालाब से सात वर्षीय बच्चा इसराफिल साह का शव बरामद कर लिया गया। मालूम हो कि तीन दिन पहले इसराफिल साह अपनी बहन के साथ पोखरा के पास खेल रहा था कि अचानक उसके हाथ से बैलून छूट गया और पोखरा में चला गया। बैलून पकड़ने के ख्याल से बच्चे ने पोखरा में छलांग लगा दी और डूब गया। बुधवार की शाम तक खोजते - खोजते एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीम परेशान हो गयी। गुरुवार की सुबह बच्चे का शव पोखरा से ऊपर आ जाने के चलते बरामद कर लिया गया। ------- सड़क के दोनों ओर ट्रक लगने से जाम की स्थिति -घाट संचालकों और ट्रक चालकों की मनमानी से आमजन परेशान सहार, संवाद सूत्र। नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे 81 पर सहार प्रखंड मुख्यालय से अंधारी तक घाट संचालकों और ट्रक चालकों की मनमानी से आम जन काफी परेशान हैं। इस ...