मधुबनी, नवम्बर 12 -- हरलाखी,एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद मंगलवार की रात एसएसबी ने 72 घंटे के अंतराल के बाद भारत-नेपाल सीमा को खोल दिया। इस दौरान तीन दिनों तक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बॉर्डर पर एसएसबी की कड़ी चौकसी रही। चुनाव को लेकर भारत नेपाल सीमा को चुनाव से 72 घंटे पूर्व से ही सील कर दिया गया था। विधि व्यवस्था को लेकर बॉर्डर पर हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया था। शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने को लेकर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसबी जवानों की कड़ी निगरानी रही। दोनों देशों के आने जाने वाले मार्गों एवं चेकपोस्ट पोस्ट पर एसएसबी द्वारा नो-एंट्री लगा दिया गया था। मेडिकल व आपातकाल स्थिति को छोड़कर आवागमन पर पूर्ण रोक लगी रही। किसी भी तरह के वाहनों के आने-जाने पर पूरी पाबंदी लगी रही। ...