सीवान, जून 16 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 धान अधिप्राप्ति के दौरान पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा की गई धान की खरीदारी के बाद चावल की आपूर्ति जारी है। 15 जून तक चावल आपूर्ति की अंतिम तिथि निर्धारित है। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या इनदिनों पैक्स व व्यापार मंडलों के सामने यह आ गई है कि उनके द्वारा एसएफसी को दिए गए चावल के राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इससे उनपर बैंक के ब्याज का बोझ बढ़ रहा है, और वे परेशान है। गौर करने वाली बात है कि एसएफसी द्वारा पैक्स और व्यापार मंडलों को चावल की राशि का भुगतान 72 घंटे में भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन जिले में कई ऐसे पैक्स है, जिनके द्वार चावल आपूर्ति किए जाने के 62 दिन बाद भी भुगतान लंबित है। ऐसे में परेशान है, उनकी कोई सुनने वाला नहीं मिल रहा है। बताते ...