भागलपुर, जनवरी 7 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बड़ी खंजरपुर स्थित नंदलाल मिश्रा लेन में पेयजल आपूर्ति की समस्या लंबे समय से बरकरार है। मोहल्ले में तीन दिन में केवल एक दिन, वह भी महज दो घंटे के लिए जलापूर्ति की जाती है। ऊपर से आने वाला पानी गंदा और बदबूदार होता है, जो पीने या खाना बनाने लायक नहीं है। ऐसे में इलाके के लोग स्वच्छ और नियमित जलापूर्ति के लिए परेशान हैं। स्थानीय निवासियों गायत्री देवी, माला देवी, बॉबी देवी, मिट्ठू पंडित, मणि लाल पंडित, धीरज कुमार पंडित और अमर कुमार ने बताया कि दो साल पहले मोहल्ले में नीली पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन अब तक उससे एक दिन भी पानी नहीं आया। लोग अब भी वाटर वर्क्स की पुरानी और जर्जर पाइपलाइन पर निर्भर हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, घरों में बड़े-बड़े ड्रम रखे जाते हैं ताकि एक दिन मिलने वाले पानी को अगले द...