कन्नौज, सितम्बर 3 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र में पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा ने न केवल सडक़ों को क्षतिग्रस्त कर दिया, बल्कि किसानों, व्यापारियों और ग्रामीणों के लिए भारी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। सिकंदरपुर क्षेत्र में बिर्रा गांव को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क शेष क्षेत्रों से कट गया है। सडक़ों पर जगह-जगह गड्ढे और मिट्टी धसकने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इस बारिश का सबसे ज्यादा असर स्कूल जाने वाले बच्चों और दैनिक जरूरतों पर पड़ा है। स्कूल वाहन गांवों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा, दूध की आपूर्ति करने वाली गाडिय़ां भी गांवों तक नहीं जा ...