नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- दिल्ली पुलिस ने करोल बाग की ज्वेलरी वर्कशॉप से एक किलो सोना चुराने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने प्रवर्तन अधिकारियों का भेष बदलकर 'छापा' मारा था। पुलिस के अनुसार, बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' से प्रेरित होकर आरोपियों ने 27 नवंबर को दिल्ली पुलिस और आयकर अधिकारी बनकर वर्कशॉप में छापा मारा और भागने से पहले लगभग 1 किलो सोना 'जब्त' कर लिया। पुलिस ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई जिलों में 72 घंटे तक पीछा करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक शख्स दि्ली सरकार का कर्मचारी जबकि अन्य शख्स मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग में विशेष कार्य अधिकारी होने का दावा कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस फर्जी छापेमारी के दौरान, एक आरोपी ने नकली पुलिस वर्दी पहनी थी, जबकि अन्य ...