प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- ग्राम पंचायतों में भुगतान का बड़ा खेल किया जा रहा है। जिले की 72 ग्राम पंचायतों ने दो एजेंसियों को ही एक करोड़ 38 लाख, 62 हजार 309 रुपये का भुगतान कर दिया। निदेशक पंचायती राज विभाग ने इस पर जांच बैठा दी है। उन्होंने डीपीआरओ से इसकी पूरी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों का भुगतान ई ग्राम स्वराज पोर्टल के जरिए होता है। जिससे स्थिति सामने रहे। 26 ग्राम पंचायतों ने सक्षम इंटरप्राइजेस संस्था को एक करोड़ 22 लाख 24 हजार 228 रुपये का भुगतान किया। वहीं 49 ग्राम पंचायतों ने एनर्जी फर्स्ट संस्था को कुल 16 लाख 38 हजार 81 रुपये का भुगतान किया। ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर जब दो संस्थाओं के नाम पर बड़ी संख्या में भुगतान की जानकारी मिली तो निदेशक ने इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने डीपीआरओ रवि शंकर द्वि...